//
VisionIAS - Online Self Test
Vision-IAS Logo
*
Questions for practice

1)

 

हाईड्रोजन ऊर्जा के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

  1. जब हाइड्रोजन गैस का वायु में या ईंधन सेल में दहन होता है, तो यह ऑक्सीजन के साथ मिलकर गैर-प्रदूषणकारी जलवाष्प निर्मुक्त करती है, और ईंधन सेल हाइड्रोजन को सीधे विद्युत में परिवर्तित करता है।
  2. ईंधन के रूप में हाइड्रोजन के व्यापक प्रयोग से वायु प्रदूषण की समस्या और वैश्विक उष्णता (Global Warming) के संकट को काफी हद तक कम किया जा सकता है, क्योंकि इससे कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन नहीं होता है।
  3. हाइड्रोजन, ऊर्जा का एक स्वच्छ स्रोत हो सकता है लेकिन वाणिज्यिक प्रयोजनों के लिए बड़ी मात्रा में शुद्ध हाइड्रोजन प्राप्त करना एक मुख्य समस्या है क्योंकि हाइड्रोजन ऑक्सीजन, कार्बन और नाइट्रोजन जैसे अन्य तत्वों के साथ संयोजित होता है। 

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं?

(a)केवल एक 

(b)सभी तीन 

(c)केवल दो 

(d)कोई भी नहीं 


2)

हाईड्रोजन ऊर्जा के लाभ से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

  1. एक कुशल ईंधन के रूप में हाइड्रोजन कच्चे तेल के आयात को कम करने में सहायता करता है।
  2. हाइड्रोजन, ऊर्जा का एक दक्ष स्रोत है।
  3. हाइड्रोजन में किसी भी अन्य ईंधन की तुलना में प्रति द्रव्यमान/मोल सबसे अधिक ऊर्जा होती है।

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं?

(a)केवल एक 

(b)सभी तीन 

(c)केवल दो 

(d)कोई भी नहीं 


3)

हाइड्रोजन आधारित अर्थव्यवस्था के विकास में चुनौतियों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

  1. हरित हाइड्रोजन हेतु विद्युत अपघटन संयंत्र (जो जल को हाइड्रोजन और ऑक्सीजन में विभाजित करते हैं) को विद्युत उपलब्ध कराने के लिए नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन का बड़े पैमाने पर विस्तार करने की आवश्यकता है।
  2. ग्रे हाइड्रोजन का उत्पादन करने के लिए प्राकृतिक गैस पुनःसंभावन प्रक्रिया (मीथेन पुनःसंभावन) में एक जीवाश्म ईंधन की आवश्यकता होती है।
  3. हाइड्रोजन को भंडारित करना भी कठिन है, भंडारण के लिए इसे 700 गुना वायुमंडलीय दाब तक संपीडन एवं - 253 डिग्री सेल्सियस पर प्रशीतन की आवश्यकता होती है।

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं?

(a)सभी तीन 

(b)कोई भी नहीं 

(c)केवल दो 

(d)केवल एक 


4)

निम्नलिखित में से कौन सी योजननाएं हाइड्रोजन ऊर्जा (Hydrogen Energy) के संदर्भ में परिचालित की जा रही हैं?

  1. स्वच्छ ऊर्जा संक्रमण की सुविधा के लिए हाइड्रोजन वैली प्लेटफॉर्म
  2. राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन।
  3. राष्ट्रीय हाइड्रोजन ऊर्जा रोडमैप 

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं?

(a)केवल एक 

(b)केवल दो 

(c)कोई भी नहीं

(d)सभी तीन 


5)

 

राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन के तहत कौन-सी एजेंसी को कार्यान्वयन की जिम्मेदारी दी गई है?

 

(a)भारतीय नविकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (IREDA

(b) सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI)

(c)पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (PGCIL)

(d)ऊर्जा मंत्रालय


6)

राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन के तहत हाइड्रोजन उत्पादन में किस प्रकार की ऊर्जा का उपयोग किया जाता है?

(a)परमाणु ऊर्जा

(b)नवीकरणीय ऊर्जा

(c)जीवाश्म ईंधन

(d)थर्मल ऊर्जा


7)

 

ओशन थर्मल एनर्जी कन्वर्जन (OTEC) किस प्रकार की तापीय ऊर्जा का उपयोग करता है?

(a)गहरे समुद्र की ठंडी जल और सतही गर्म जल के बीच तापमान अंतर

(b)समुद्र की लहरों से उत्पन्न ऊर्जा

(c)समुद्र की सतह पर ठंडे और गर्म जल का मिश्रण

(d)महासागर की समुद्री धाराओं से ऊर्जा


8)

 

महासागरीय तापीय ऊर्जा की सबसे बड़ी चुनौती क्या है?

(a)ऊर्जा उत्पादन की उच्च लागत

(b)समुद्री जल की गुणवत्ता

(c)ऊर्जा उत्पादन की दक्षता

(d)पर्यावरणीय लाभ


9)

हाइड्रोजन आधारित अर्थव्यवस्था के विकास के संदर्भ में भारत में प्रचुर संभावनाएं हैं, परंतु चुनौतियां भी कम महत्वपूर्ण नहीं हैं। चर्चा कीजिए। (150 शब्द/ 10 अंक  )  


10)

राष्ट्रीय हरित हाईड्रोजन मिशन का संक्षिप्त परिचय दीजिए। (150 शब्द )



Answers
1) b
2) b
3) a
4) d
5) b
6) b
7) a
8) a